एमयू के 14 छात्रों के खिलाफ राजद्रोह का मामला वापस


 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगातार हो रहे विरोध के कारण पुलिस ने 14 छात्रों पर चल रहे कथित राजद्रोह केस को वापस ले लिया है. पुलिस ने बताया कि सबूतों की कमी के चलते केस वापस लिया जा रहा है.

पुलिस ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के जिला अध्यक्ष मुकेश लोधी ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वाले कुछ छात्रों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया था.

सीनियर पुलिस सुप्रीटेन्डेंट आकाश कुल्हारी ने बताया कि आरोपों को तीन दिन पहले हटा दिया गया था क्योंकि उनका समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं थे.

उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को यूनिवर्सिटी परिसर में दो छात्र समूहों के बीच हुई झड़प के दौरान किसी प्रकार की वीडियोग्राफी या कोई अन्य ऐसा सबूत नहीं है जिससे यह साबित हो सके कि लड़को ने भारत विरोधी या पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे.

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के कैंपस में आने की खबरों के कारण झड़पें शुरू हो गई थीं.

कुछ एएमयू छात्रों और एक टीवी क्रू के सदस्य के बीच विवाद था, जो अपेक्षित यात्रा को कवर करने आए थे जो कभी हुई ही नहीं


Big News