मध्य प्रदेश में कई ईवीएम के महत्वपूर्ण हिस्से स्टोर रूम से गायब!


several EVMs important parts are stolen in mp

 

कई ईवीएम के महत्वपूर्ण हिस्से बैलेट यूनिट(बीयू) और डिटैचेबल मेमोरी मॉड्युल(डीएमएम) के गायब होने का मामला सामने आया है. आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के मुताबिक मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के सुरक्षा गृह में रखे गए कई ईवीएम से बीयू और डीएमएम गायब हैं.

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन ईवीएम का इस्तेमाल पिछले चुनावों में हुआ है या नहीं.

आरटीआई आवेदक अजय दूबे ने राज्य चुनाव आयोग से जिला प्रशासन की ओर से ईवीएम की सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मांगी थी. चुनाव आयोग की निरीक्षण रिपोर्ट को अप्रैल से जून के बीच बनाया गया था. जिसके आधार पर यह सूचना दी गई है.

उमरिया स्थित स्टोर रूम में ईवीएम के निरीक्षण के दौरान नौ डीएमएम गायब पाए गए थे. हालांकि गायब होने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है.

आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर स्थित स्टोर रूम से 2,508 डीएमएम गायब हुए हैं.  नरसिंहपुर जिला प्रशासन ने बताया है कि निरीक्षण में 2,508 डीएमएम गायब पाए गए. मास्टर स्टॉक रजिस्टर(एमएसआर) के मुताबिक 2,709 डिएमएम नरसिंहपुर जिले के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखे गए थे.

आरटीआई से यह बात सामने आई है कि निरीक्षण के दरम्यान भिंड जिला के स्टोर रूम से नौ बैलेट यूनिट गायब थे.

नरसिंहपुर जिला प्रशासन ने बताया कि 687 डीएमएम जिनका इस्तेमाल नहीं हो पाया था उसे आयोग के कार्यालय में भेजा गया था जबकि बिना इस्तेमाल डीएमएम को ईसीआईएल, हैदराबाद में डिस्पोजल के लिए भेजा गया.

नरसिंहपुर जिला प्रशासन ने स्टोर रूम में फिलहाल 201 डीएमएम होने की बात स्वीकारी है. जबकि ईवीएम के महत्वपूर्ण हिस्सों के गायब होने के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

बैलेट यूनिट पर सभी उम्मीदवारों के नाम और उनके चुनाव चिह्न मौजूद होते हैं. मनपसंद उम्मीदवार के सामने लगे नीले बटन को दबाकर मतदाता वोटिंग करते हैं.

डिटैचेबल मेमोरी मॉड्युल ईवीएम के लिए अतिरिक्त मेमोरी का काम करता है, जिसे मशीन से हटाकर अलग रखा जा सकता है.


Big News