ब्रेग्जिट: संसद स्थगित किए जाने के खिलाफ हजारों ने किया प्रदर्शन


thousand protest against boris johnson's parliament shut

  Le Point

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के संसद को पांच सप्ताह तक स्थगित करने के कदम के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

ये लोग यूरोपीय यूनियन को झंडों को हाथ में लेकर ‘लोकतंत्र बचाओ’ और ‘तख्तापलट रोको’ जैसे नारे लगा रहे हैं.

प्रदर्शनकारी देश के अलग-अलग स्थानों मैनचेस्टर, ग्लासगो, बर्मिंघम, ब्रिस्टल, लिवरपूल में प्रदर्शन कर रहे हैं.

एक प्रदर्शनकारी समूह ने कहा, “बोरिस जाने हमारे लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रहा है, ताकि वो अपना ब्रेग्जिट एजेंडा पूरा कर पाए. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम केवल कोर्ट और संसद पर आश्रित नहीं हो सकते हैं. ये हम सबकी जिम्मेदारी हैं कि लोकतंत्र बचाने के लिए हम आगे आएं.”

प्रदर्शनकारी इन प्रदर्शनों के लिए शांतिपूर्ण जन असहयोग का तरीका अपना रहे हैं. इनमें से कई विरोधी समूहों की स्थापना विपक्षी नेता जेरेमी कॉर्बिन के समर्थन के लिए हुई है.

लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट के गेट के पास प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और घर में बनाए हुए पोस्टर दिखाए.

मोमेंटम समूह की राष्ट्रीय संयोजक लॉरा पार्कर ने पास बने स्टेज से प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “यह हमारा लोकतंत्र है और हम एक गैर-निर्वाचित प्रधानमंत्री को इसे अपने कब्जे में नहीं लेने देंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “वो व्यवस्था को बंद करके छुपना चाहता है… लेकिन हम जानते हैं कि आप कहां रहते हैं, मिस्टर जॉनसन.”

वहीं शैडो गृह मंत्री डैन एबट ने भी स्टेज से जेरेमी कॉर्बिन की तरफ से संदेश देते हुए कहा, “वे पूरी तरह से इस प्रदर्शन का समर्थन करते हैं”

शैडो चांसलर जॉन मैकडॉनल ने बोरिस जॉनसन को ‘गद्दार’ बताया.

स्टेज पर जेरेमी कॉर्बिन उपस्थित नहीं थे और प्रदर्शनकारी बार-बार उनका नाम ले रहे थे. ऐसे में जॉन मैकडॉनल ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि कॉर्बिन ने एकजुटता का संदेश भेजा है.

उन्होंने आगे कहा कि हमने पहले भी तानाशाहों को हराया है और हम इस बार भी जॉनसन जैसे तानाशाह को हराएंगे.


Big News