अमेरिकी महिला सांसदों पर ट्रंप ने फिर साधा निशाना


trump targets american democratic congress women

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट महिला सांसदों पर फिर एक बार अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला है. ट्रंप ने ट्वीट में कहा है कि डेमोक्रेट सांसद, ड्रग मूल्य, प्रवासन और संरचनात्मक विकास पर चुप हैं. जबकि यहां काम करने के खूब अवसर हैं लेकिन फिर भी वे ये सब बातें करके अपना समय खराब कर रही हैं. अमेरिका की जनता जुबानी जंग से ऊब चुकी है, वे अब परिणाम चाहते हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, “अमेरिका में रहते हुए अगर आप हमारे देश से घृणा करते हैं तो आप यहां से जाने के लिए स्वतंत्र हैं. असल में चार महिला सांसद सोचती हैं कि अमेरिका अपने शुरुआती समय से ही नैतिक रूप से पतित है, वे सोचते हैं कि अमेरिका अब और अधिक पतित हो गया है, ये कि हम सभी नस्लीय और बुरे हैं. उन्होंंने खुद को अमेरिकन कहा है. मेरी राय है कि वे सभी वामपंथी सनकी हैं … हमें उन्हें नजरअंदाज करना चाहिए.”

ट्रंप ने आगे कहा कि वे (महिला सांसद) डेमोक्रेटिक पार्टी को बर्बाद करना चाहती हैं. मैं हैरान हूं कि हमारे कई साथी उनका साथ दे रहे हैं और उनकी बातों से सहमत हैं.

दरअसल ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में अपनी कैबिनेट की बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा था, “यह मेरी राय है कि वे हमारे देश से नफरत करती हैं और यह अच्छा नहीं है. यह स्वीकार्य नहीं है.”

उन्होंने कहा, ‘‘यह उनके ऊपर है. वे जहां चाहें वहां जा सकती हैं या वे रह सकती हैं. लेकिन उन्हें हमारे देश से प्यार करना चाहिए. उन्हें हमारे देश से नफरत नहीं करनी चाहिए.”

इसके बाद चारों सांसद खुलकर सामने आईं और ट्रंप की टिप्पणियों का जवाब दिया. एक प्रेस कान्फ्रेंस में इन सदस्यों ने ट्रंप की नीतियों की जमकर आलोचना की. इस दौरान उन्होंने ट्रंप शासन को नियम रहित बताया और प्रवासियों को लेकर उनकी नीति की जमकर आलोचना की.

कई सीनेट ने ट्रंप के इस बयान की आलोचना की. हाउस मेजरिटी लीडर स्टोनी होयर ने कहा कि ट्रम्प की टिप्पणी नस्लवादी है और राष्ट्र के मूल्यों के खिलाफ है.

होयर ने कहा, ‘‘हमारी विविधता हमें मजबूत बनाती है. राष्ट्रपति ऐसा नहीं कर सकते हैं और इसे बदल नहीं सकते हैं. हम अमेरिकी राष्ट्रपति की नस्लवादी टिप्पणी की निंदा करते हैं.’सीनेट माइनॉरिटी लीडर चक शूमर ने कहा कि ट्रंप ने जो किया वह ‘घृणित’ है.


Big News