उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में हुए जमीन विवाद में नौ लोगों की मौत, कई घायल


two sides opened fired upon each other in sonbhadra many died and injured

 

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उभभा गांव में दो पक्षों के बीच खूनी हुए खूनी संघर्ष में नौ लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई थी.

मामले के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है. उन्होंने सोनभद्र जिले के डीएम को सख्त आदेश दिए हैं कि हादसे में घायल लोगों को जल्द से जल्द उपचार मुहैया कराया जाए. साथ ही डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं कि व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करें और उस पर प्रभावी कार्रवाई करें.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते 100 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई. मृतकों में तीन महिला और छह पुरुष शामिल हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार से मृतकों के परिवार वालों को 20-20 लाख रुपए का मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

प्रधान ने दो साल पहले जमीन खरीदी थी. 17 जुलाई को वह अपने सहयोगियों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इसी को लेकर विवाद हुआ और फायरिंग शुरू हो गई.


Big News