डोनल्ड ट्रंप कर सकते हैं आपातकाल की घोषणा


US president donald trump will sign an executive order declaring a national emergency

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप मेक्सिको के साथ जुड़ी अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार देश की सुरक्षा, मेक्सिको से आने वाले अवैध आव्रजकों और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए यह दीवार बहुत जरूरी है. यदि ट्रंप आपातकाल की घोषणा कर देते हैं तो उन्हें दीवार बनाने के लिए 5.6 अरब अमेरिकी डॉलर मिल सकता है.

वहीं अमेरिका के डेमोक्रेट्स नेता राष्ट्रीय आपातकाल मामले पर डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ हैं. उनके मुताबिक यह राष्ट्रपति के अधिकारों का दुरुपयोग होगा.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा, “ट्रंप सरकारी कामकाज पर खर्च से जुड़े विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे. वह दूसरे शासकीय कार्रवाई करेंगे जिसमें आपातकाल की घोषणा भी शामिल है. इसके जरिए हम सुनिश्चित करेंगे कि सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा न पहुंचे और मानवीय संकट पैदा ना हो.”

सैंडर्स ने कहा, “राष्ट्रपति दीवार बनाने, सीमा की सुरक्षा और देश को सुरक्षित बनाने के अपने वादे को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.”

सीनेट में बहुमत के नेता मिश मैककोनेल की ओर से इस मामले की सार्वजनिक घोषणा किए जाने के कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस ने बयान दिया है.

मैककोनेल ने कहा था, “मुझे राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने का मौका मिला. मैं अपने सभी सहकर्मियों को बता दूं कि वह विधेयक पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं. साथ ही राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा भी करने वाले हैं. मैंने संकेत दिया है कि मैं राष्ट्रीय आपातकाल का समर्थन करूंगा.”

डेमोक्रेट्स की ओर से इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने को लेकर सवाल करने पर सैंडर्स ने कहा, “हम पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन कोई कानूनी चुनौती नहीं होनी चाहिए. राष्ट्रपति अपना काम कर रहे हैं. कांग्रेस को अपना काम करना चाहिए.”

सीनेट में अल्पमत के नेता चक स्कमर और स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि आपातकाल की घोषणा कानूनहीनता की स्थिति होगी. यह राष्ट्रपति के अधिकारों का दुरुपयोग होगा.

संयुक्त रूप से जारी एक बयान में दोनों ने कहा कि यह फिर से राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से उल्लंघन को दिखाता है.


Big News