वेनेजुएला संकट: यूएन में मादुरो के खिलाफ अमेरिकी प्रस्ताव


us seeks un draft resolution calling for venezuela elections

 

वेनेजुएला में राजनीतिक संकट जारी है. इस बीच अमेरिका ने यूएन की सुरक्षा परिषद में एक मसौदा प्रस्ताव पेश करने की बात कही है. इस प्रस्ताव में वेनेजुएला में अंतर्राष्ट्रीय मदद पहुंचाने के लिए एक साथ आने की मांग की गई है.

इसको लेकर अमेरिका अपने साझीदारों का साथ चाहता है. हालांकि सुरक्षा परिषद में इस प्रस्ताव पर मतदान को लेकर कोई तिथि निश्चित नहीं की गई है. फिलहाल अभी इस पर बातचीत जारी है.

अमेरिका इसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने की भरपूर कोशिश कर रहा है. वहीं दूसरी ओर विशेषज्ञों के मुताबिक रूस इस प्रस्ताव पर अपनी वीटो पॉवर का इस्तेमाल कर सकता है.

रूस शुरुआत से ही वेनेजुएला मामले में निकोलस मादुरो का समर्थन करता रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस ड्राफ्ट में वेनेजुएला में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई नेशनल असेंबली को पूरा समर्थन देने की बात कही गई है.

इस मसौदा प्रस्ताव में वेनेजुएला में निहत्थे आंदोलनकारियों पर वहां के सुरक्षा दस्तों की हिंसक कार्रवाई को लेकर चिंता जताई गई है.

इस प्रस्ताव में कहा गया है कि वेनेजुएला में साफ-सुथरे राष्ट्रपति चुनाव कराने के लिए तत्काल राजनीतिक प्रयास किए जाने चाहिए.

प्रस्ताव में यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से वेनेजुएला में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपने संसाधनों के प्रयोग की मांग भी की गई है.

इससे पहले विपक्षी नेता जुआन गोइदो ने मादुरो शासन को चुनौती देते हुए खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया था.

ये लैटिन अमेरिकी देश इस समय खाद्य और दवाइयों जैसी जरूरी चीजों के संकट से गुजर रहा है. गोइदो ने इसके लिए अमेरिका से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन मादुरो ने अमेरिकी मदद लेने से इनकार कर दिया था.


Big News