सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर पर प्रतिबंध का प्रस्ताव


un designated masood ajhar as global terrorist

 

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने एक नए प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने को कहा है. इन देशों ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक नया प्रस्ताव पेश किया है .

अगर ऐसा हुआ तो मसूद पर वैश्विक यात्रा के लिए प्रतिबंध लग जाएगा और साथ ही उसकी संपत्ति जब्त हो जाएगी.

पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद में वीटो के अधिकार वाले तीन देशों ने 27 फरवरी को यह नया प्रस्ताव पेश किया है.

तीन देशों की ओर से पेश इस नए प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति को 10 दिन के भीतर विचार करना होगा.

इसके साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह और आर्थिक मदद बंद करें. साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से की गई अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करें.

अमेरिका का यह बयान पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने को लेकर भारत की ओर से एक डोजियर पाकिस्तान को सौंपने पर आया है. इसमें संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित आतंकी संगठन के कई ठिकाने पाकिस्तान में होने की भी पुष्टि की गई है.

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीमा पार से जारी आतंकवाद उस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. हम अपील करते हैं कि पाकिस्तान, आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देना और धन मुहैया कराना बंद करें और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से की गई अपनी प्रतिबद्धता का पालन करें.

भारत के विदेश मंत्रालय ने 27 फरवरी को पाकिस्तान के कार्यवाहक हाईकमिश्नर को डोजियर सौंपा है.


Big News