बीजेपी विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हालत गंभीर


rape survivor of unnao gangrape not be taken to delhi for treatment

 

उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती की कार को राय बरेली के गुरूबख्श इलाके में एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद युवती और उसके वकील की हालत गंभीर है, जबकि उसके साथ मौजूद उसकी मां और चाची की मौत हो गई. युवती के परिवार ने बीजेपी विधायक पर हमला कराने का आरोप लगाया है.

युवती और उसके वकील को गंभीर हालत में लखनऊ की किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार यह घटना तब हुई जब युवती अपने परिवारवालों और वकील के साथ राय बरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी.

गुरुबख्श पुलिस स्टेश के अधिकारी राकेश सिंह ने बताया, “शुरूआती जांच में सामने आया है कि पीड़िता का गाड़ी को विपरीत दिशा से आ रहे एक खाली ट्रक ने टक्कर मारी है. ट्रक ड्राइवर ट्रक घटनास्थल पर छोड़कर मौके से भाग गया. हमने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और हम इसके मालिक को खोजने की कोशिश कर रहे हैं.”

इसे एक योजनाबद्ध हमला बताते हुए पीड़िता के एक रिश्तेदार ने कहा, “विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके आदमियों ने हमें डराने के लिए यह हमला कराया है. ताकि हम केस लड़ना बंद कर दें. गांव में सभी को पता था कि वे (पीड़िता और बाकी लोग) राय बरेली जाने वाले हैं.”

युवती ने आरोप लगाया है कि जून 2017 में बीजेपी विधायक ने अपने आवास पर उसका बलात्कार किया.

अप्रैल 2018 में युवती के परिवार द्वारा बीजेपी विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने युवती के पिता को अवैध हथियार रखने के मामले में अप्रैल 2018 को जेल में डाल दिया था.

युवती ने आठ अप्रैल, 2018 को मामले में पुलिस की तरफ से बीजेपी विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई ना किए जाने की बात कहकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था.

कथित तौर पर बीजेपी विधायक के आदमियों द्वारा पीटे जाने से आई चोटों के चलते युवती के पिता की जेल में डाले जाने के कुछ घंटो के बाद ही मौत हो गई थी.

कुलदीप सिंह सेंगर अपने भाई अतुल सिंह के साथ 2018 से जेल में बंद हैं.


Big News