आज ही दुनिया को अलविदा कह गए थे हिन्दी सिनेमा के ‘आनन्द’


rajesh khanna's death anniversary

 

मशूहर अभिनेता राजेश खन्ना की आज पुण्य तिथि है. राजेश खन्ना 18 जुलाई 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. राजेश खन्ना का नाम असली नाम जतिन खन्ना था. इस नाम को फिल्मों में आने से पहले उन्होंने बदल दिया था. राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसम्बर साल 1942 में पंजाब में हुआ.

उनके करीबी रिश्तेदार लीलावती खन्ना और चुन्नीलाल खन्ना ने उनका पालन-पोषण किया. राजेश खन्ना साल 1935 में लहौर से मुम्बई आ गए थे. राजेश ने गिरगांव के सेण्ट सेबेस्टियन हाई स्कूल में दाखिला लिया. जहां उनकी मुलाकात रवि कपूर से यानी जितेन्द्र से हुई.

राजेश खन्ना कॉलेज के दिनों से नाटक किया करते थे. उन्होंने नाटक प्रतियोगिता में कई पुरस्कार भी जीते जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में जाने का मन बना लिया था. राजेश के फिल्मी करियर की शुरूआत ‘आखिरी खत’ से हुई. इसके बाद उनकी फिल्म ‘राज’ आई. हालांकि बॉलीवुड में उनको असली पहचान ‘आराधना’ से मिली. इसके बाद उनकी 15 फिल्में लगातार सुपर हिट हुईं. ‘इत्तेफ़ाक’, ‘दो रास्ते’, ‘बंधन’, ‘डोली’, ‘सफ़र’, ‘खामोशी’, ‘कटी पतंग’, ‘आन मिलो सजना’,’ ट्रैन’, ‘आनन्द’, ‘सच्चा झूठा’, ‘दुश्मन’, ‘महबूब की मेंहदी’, ‘हाथी मेरे साथी’ उनकी मशहूर और हिट फ़िल्में रहीं. इसके बाद उन्होनें और भी कई सुपर हिट फिल्में दीं. ‘आनन्द’ में उनके अभिनय को फिल्म आलोचकों ने खूब सराहा.

हालांकि इसके बाद उनकी फिल्मों की लोकप्रियता में ढलान आने लगी.

अपने समय की मशहूर अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया से उन्होंने शादी कर ली थी. उनकी दो बेटिया ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं. हालांकि ये शादी ज्यादा ना चल सकी और दोनों बाद में अलग हो गए. राजेश खन्ना को 2013 में ‘पद्मभूषण’ मिला था.


बॉलीवुड