अनुभव सिन्हा ने दिया जवाब, ट्रेलर देखकर ‘आर्टिकल 15’ के बारे में ना बनाएं राय


article 15 director anubhav sinha writes an open letter on his upcoming film

 

अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के चलते लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अब ट्विटर पर खुला ख़त लिखकर ब्राह्मण संगठनों और करणी सेना को जवाब दिया है. ट्विटर पर साझा किए गए ख़त में उन्होंने लिखा है कि महज फिल्म का ट्रेलर देखकर उसके बारे में राय नहीं बनाई जानी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया है कि फिल्म के बहुत से टुकड़ों को जोड़कर एक आकर्षक कहानी बनाने का प्रयास होता है. फिल्म का ट्रेलर उसकी पूरी कहानी नहीं कह पाता.

अनुभव ने इस फिल्म के ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ होने की बात का जवाब भी दिया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए ब्राह्मण समुदाय का कोई निरादर नहीं किया गया है. अपने निजी संबंधों का हवाला देते हुए अनुभव ने लिखा है, “कोई कारण नहीं कि ब्राह्मणों का निरादर किया जाए, वैसे मेरी पत्नी भी ब्राह्मण है, सो मेरे पुत्र के अस्तित्व में भी ब्राह्मण समाते हैं.”

अनुभव ने लोगों से इस फिल्म को लेकर संवाद करने की अपील भी की. उन्होंने लिखा कि वे उन अभी लोगों से माफी मांगते हैं जिन्होंने असहमति और विरोध की मर्यादाओं का उल्लंघन किया. मेरी हत्या या मेरी बहनों और मेरी दिवंगत मां के बलात्कार की धमकियों से संवाद नहीं हो सकता.

करणी सेना साफ़ कर चुकी है कि अगर ‘आर्टिकल 15’ रिलीज हुई तो वे फिल्म सहित इसके निर्माताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लेंगे और फिल्म को सिनेमाघरों में चलने नहीं देंगे. करणी सेना की इस धमकी से बेहद नाराज होकर फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा था कि करणी सेना को किसी खास फिल्म को निशाना बनाने की बजाय फिल्म बनाने की संस्कृति को ही खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की चीज़ सिर्फ ये दर्शाती है कि देश में खुलकर बातचीत करने के लिए कोई जगह नहीं है. ‘आर्टिकल 15’ 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


बॉलीवुड