संविधान से प्रेरित ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर हुआ रिलीज


Ayushman Khurana's starer 'Article 15'tariler release

 

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में व्यस्त हैं. साल 2019 में आयुष्मान काफी फिल्में करते नजर आएगें. अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है.  इससे पहले फिल्म के पोस्टर और टीजर रिलीज हुए थे. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे मजदूरी में तीन रूपये बढ़ाने की मांग के चलते दो लड़कियों का बलात्कार कर उन्हें फांसी पर लटका दिया जाता है.

ट्रेलर देखकर पता चलता है कि दोनों  लड़कियों को हत्या का इल्जाम उनके पिता पर लगा दिया जाता है.

आयुष्मान खुराना की यह फिल्म भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 से प्रेरित है. संविधान का यह अनुच्छेद धर्म, जाति, लिंग, नस्ल या जन्मस्थान के आधार किसी से भेदभाव करने पर प्रतिबन्ध लगाता है.

ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई बलात्कार और हत्या की घटना को विषय बनाया गया है. इस घटना में दो दलित नाबालिग लड़कियों की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी.

आयुष्मान इस फिल्म में आईपीएस का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा भी नजर आएगें.’आर्टिकल 15′ का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. ये फिल्म इस साल 28 जून को सिनेमा घरों में दस्तक देगी.


बॉलीवुड