एक-दूजे के हुए दीपिका-रणवीर


  @deepikapadukone

इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति-रिवाज के साथ दीपिका और रणवीर की शादी हुई. इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति-रिवाज के साथ उनकी शादी हुई है. 13 नवंबर को संगीत और मेहंदी की रस्म हुई थी. शादी से जुड़ी कोई फोटो अबतक सामने नहीं आई है. अब 15 नवंबर को सिंधी तरीके से भी शादी होगी.

दीपिका पादुकोण कोंकणी मूल और रणवीर सिंह सिंधी मूल से आते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केवल 40 लोग ही शादी में शामिल हो रहे हैं.

लग्जरी प्रोपर्टी में एक कमरे का किराया 33,000 रुपये है. सरकारी बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस (ओआईसी) ने 12 नवंबर से 16 नवंबर तक शादी के वेन्यू का बीमा किया है.

दीपिका-रणवीर की शादी के लिए The Wedding Filmer को हायर किया गया है.

रणवीर के माता-पिता मुंबई में 28 नवंबर को होटल ग्रैंड हयात में पार्टी दे रहे हैं. वहीं 21 नवंबर को दीपिका के माता-पिता बेंगलुरु में एक रिसेप्शन पार्टी रखा है.

दीपिका-रणवीर के फैन्स और शुभचिंतक सोशल मीडिया पर शादी की बधाइयां दे रहे हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी पर फिल्म निर्देशक करण जौहर ने ट्विटर पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ”बेहद सुंदर और शानदार जोड़ी! नजर उतार लो. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बधाई हो! दोनों को प्यार! प्यार और खुशहाल भरा जीवन मिले…”


बॉलीवुड