बॉलीवुड की वो फिल्में जो सच्ची दोस्ती की याद दिलाती हैं


friendshipday : bollywood movies on friendship

 

हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस हिसाब से चार अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. इस मौके पर आइए याद करते हैं कुछ ऐसी फिल्मों को जो सच्ची दोस्ती पर बनाई गई हैं.

दिल चाहता है

फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म तीन दोस्तों और उनके मतभेदों को बेहतरीन तरीके से बताती है. साल 2001 में आई यह फिल्म तीन अलग-अलग सोच के दोस्तों का एक-दूसरे को समझने के बारे में है. तीन दोस्तों के कैरेक्टर को आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना ने निभाया है.

रंग दे बसंती

ओम प्रकाश मेहरा निर्देशित यह फिल्म अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले लोगों के एक साथ आकर देश के लिए काम करने की कहानी कहती है. ये अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले लोग अच्छे दोस्त भी हैं और एक टीम के सदस्य भी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले पांच दोस्त मिलते हैं. एक सपने के लिए आगे बढ़ते हैं और फिर टीम वर्क से उसे पूरा करते हैं. आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में शरमन जोशी, आर माधवन, सिद्धार्थ और अतुल कुलकर्णी दोस्तों की भूमिका में हैं.

थ्री इडियट्स

सरल तरीके से शिक्षा के मतलब को बताती राजकुमार हिरानी निर्देशित यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है. कैरियर और पैसे के साथ-साथ यह फिल्म अलग-अलग मकसद से आईआईटी पहुंचने वाले दोस्तों के बीच के खट्टे-मीठे रिश्ते को दिखाती है.

जिंदगी न मिलेगी दोबारा

यह तीन दोस्तों की कहानी है. फिल्म में सपने, दोस्त और खुशियों की बात है. फिल्म में फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन और अभय देओल मुख्य भूमिका हैं.

काई पो चे

अभिषेक कपूर निर्देशित काई पो चे तीन अलग-अलग सोच के दोस्तों का एक-दूसरे को समझने की कहानी है. सुशांत सिंह और राजकुमार यादव की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में दोस्तों के बीच टकराव तो है बावजूद वह उससे ऊपर उठकर एक-दूसरे का भरपूर ख्याल रखते हैं.


बॉलीवुड