अब महाराष्ट्र में भी ‘सुपर 30’ टैक्स फ्री


hritik roshan movie super 30 tax free in maharashtra

 

बिहार, राजस्थान, दिल्ली,उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकारों के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए आनंद कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. जिसके बाद फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया. आनंद ने देवेंद्र फडणवीस को इस मौके पर धन्यवाद दिया.

फिल्म ‘सुपर 30’ ने 10 दिनों के भीतर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. अब तक फिल्म 127.32 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

ऋतिक इस फिल्म में शिक्षक के रूप में नजर आएगें जो आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाने वाले आनंद कुमार के ‘सुपर 30’ बैच पर आधारित है. फिल्म में आनंद कुमार के संघर्ष के दिनों को दिखाया गया है. ऋतिक फिल्म में गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाने और उनके सपनों को पूरा करने का जिम्मा उठाते हैं. ऋतिक के साथ इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, मृणाल ठाकुर और आदित्‍य श्रीवास्‍तव भी नजर आ रहे हैं.


बॉलीवुड