गोवा में इफ्फी 2018 का हुआ आगाज़


49th international film festival of india iffi 2018 will begin in goa

  Twitter

गोवा, पणजी में 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, भारत (इफ्फी) 2018 का आगाज होने जा रहा है. फिल्म महोत्सव की थीम है- द जॉय ऑफ सिनेमा.

यह थीम भारत में सिनेमा के शॉफ्ट पावर और भारत के फिल्म डेस्टिनेशन को दर्शाएगा. महोत्सव के केंद्र में कुछ प्रमुख बातें होंगी. जैसे भारत एक फिल्मिंग डेस्टिनेशन है, दुनिया वाले भारत में कैसे आएं, यहां से कैसे जुड़ें और भारतीय फिल्मों का सपॉर्ट कैसे करें.

इफ्फी इस साल कई मायनों में खास है क्योंकि महोत्सव के ओपनिंग और क्लोजिंग में दो फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर हो रहा है. The Aspern Papers ओपनिंग और Sealed Lips क्लोजिंग फिल्म है. पूरे महोत्सव के दौरान 68 देशों से आईं कुल 212 फिल्में दिखाई जाएंगी. महोत्सव में भारत के राज्य झारखंड पर भी फोक्स किया जाएगा. इस दौरान राज्य से संबंधित फिल्मों और कल्चर को शोकेस किया जाएगा. वहीं फोकस देश के तौर पर इजराइल को चुना गया है.

आयोजकों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग जॉनर की फिल्मों को महोत्सव में शामिल किया है ताकि सब की पंसद का कुछ न कुछ हो.

इस बार दोनों ही पीढ़ियों पर फोकस किया जाएगा. यही वजह है कि मास्टर क्लास में अलग-अलग पीढ़ी के फिल्म मेकर्स से लोग मिल पाएंगे. महिला फिल्म निर्देशकों के साथ अलग मास्टर क्लास का आयोजन भी किया जाएगा.

इंडियन पैनोरमा में भारत की कुल 22 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिसमें क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों का खास ख्याल रखा गया है. खेलो इंडिया और फिट इंडिया कैटेगरी में ‘गोल्ड’, ‘मैरीकॉम’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘सूरमा’, ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘1983’ (मलयाली फिल्म) को शामिल किया गया है.
इफ्फी में फिल्म इंडस्ट्री से अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, अक्षय कुमार, चित्रांगदा सिंह, डेविड धवन, प्रसून जोशी, सुभाष घई सहित तमाम और लोग शामिल होंगे.

राष्ट्रीय और अंरराष्ट्रीय सिनेमा के इस उत्सव में गवर्नर ऑफ गोवा मृदुल सिन्हा, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, पीडब्लूडी मंत्री धवालिकर, सीबीएफसी के चैयरमन प्रसून जोशी जैसी बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी.


बॉलीवुड