…ताकि जिंदा रह सकें आरके स्टूडियो में राज कपूर की यादें


IFTDA puts in appeal to godrej for a raj kapoor museum

 

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने गोदरेज प्रॉपर्टीज से अपील की है कि वह ऐतिहासिक आरके स्टूडियो के स्थान पर महान अभिनेता-निर्देशक राज कपूर का म्यूजियम बनाए.

एसोसिएशन ने यह अपील एक पत्र लिखकर की  है. पत्र में लिखा कि “राज कपूर खुद एक संस्था है. वह नए डायरेक्टर्स के लिए प्रेरणा है. वे मीडिया स्टूडेंट्स के मार्गदर्शक हैं और लाजवाब अभिनय का राष्ट्रीय खजाना है. आने वाली पीढ़ी के लिए इस संस्था का बचाव करना बेहद आवश्यक है.”

एसोसिएशन ने लिखा है कि आरके स्टूडियो की जमीन एक हिस्से पर राजकपूर की याद में म्यूजियम बनाया जाए.

दरअसल हाल में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आरके स्टूडियो की जमीन का अधिग्रहण कर लिया था. आरके  स्टूडियो  की बिक्री की बाद के बाद अभिनेता रणधीर कपूर ने यह बताया था कि 2017 में आग से स्टूडियो खराब हो गया था और स्टूडियो इसकी देखभाल करना मुश्किल हो रहा था. इसके बाद उन्होंने अपने भाइयों के साथ मिलकर स्टूडियो को बेचने का फैसला लिया .

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने कहा था कि वो चाहते हैं कि नए मालिक भी आरके स्टूडियो का उसी सम्मान के साथ ध्यान रखें, जैसे कपूर खानदान ने रखा है.


बॉलीवुड