अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतने पैसे कमाती हैं प्रियंका चोपड़ा


instagram rich list 2019 priyanka chopra virat-kohli amongst highest paid instagram celebrity

 

आज कल काफी बड़ी संख्या में जानी मानी हस्तियां इंस्टाग्राम के जारिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. साथ ही ये बड़ी बड़ी कंपनियों से सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के पैसे भी लेती हैं.बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिंयका चोपड़ा और इंडियन किक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली दोनों का नाम सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी हूपर एचक्यू ‘2019 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट’ में शामिल हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर मॉडल और बिजनेस वूमन काइली जेनर हैं.

काइली जेनर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 8.74 करोड़ रुपये लेती है. ‘2019 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट’ में दूसरे नंबर पर सिंगर एरियाना ग्रेंड है. वह अपने हर एक पोस्ट के लिए 6.87 करोड़ रुपये लेती हैं.

हॉपर एचक्यू द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने पोस्ट के लिए 1.87 करोड़ रुपये लेती हैं. प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 4 करोड़ 30 लाख फॉलोअर्स हैं. इस लिस्ट में वह 19वीं स्थान पर है.

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी इस लिस्ट में 23 वें स्थान पर हैं. विराट अपने हर पोस्ट के लिए 1.35 करोड़ रुपये लेते हैं.

21 साल की काइली ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियां के खिताब को बरकरार रखा हुआ है. काइली दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति हैं. पिछले साल की रिपोर्ट में 6.90 रुपये से काइली ने 27 प्रतिशत की वृद्धि की हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 17.28 करोड़ से भी अधिक फॉलोअर्स हैं. इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर हैं और वह एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 6.73 करोड़ रुपये लेते हैं. अमेरिकी अभिनेत्री किम कदर्शियां एक पोस्ट के लिए 6.28 करोड़ रुपये लेती हैं.

अभिनेत्री और सिंगर सेलेना गोमेज इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं और वह पोस्ट के लिए 6.11 करोड़ रुपये लेती हैं. हॉलीवुड अभिनेता और पूर्व पहलवान द रॉक इस लिस्ट में छठे स्थान पर है. इसके बाद सिंगर बेयॉन्से नोल्स, सिंगर टेलर स्विफ्ट और फुटबॉल के खिलाड़ी नेमार दा सिल्वर सैंटोस भी इसमें शामिल हैं. सिंगर जस्टिन बीबर दसवें स्थान पर आते हैं.

इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में ब्यूटी ब्लॉगर हुदा कट्टन, जेम्स चार्ल्स, और जेफ्री स्टारर, फैशन मॉडल बेला हदीद, एमिली रतजकोव्स्की और चियारा फेरगनी और फिटनेस आइकन मिशेल लेविन, जेन सेल्टर और एना चेरी भी शामिल हैं. इंटरनेट हस्तियों इलोना पोन, हुडा कट्टन, और कैमरन डलास भी अमीर इंस्टाग्राम प्रभावितों की सूची में सफल रहे हैं.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोशल मीडिया हस्तियों में स्पोर्ट्स स्टार लियोनेल मेसी, डेविड बेकहम और लेब्रोन जेम्स भी हैं.


बॉलीवुड