नेटफ्लिक्स, करण जौहर की ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ के बीच हुआ समझौता


netflix held reports regarding meeting with rss hoax

 

‘नेटफ्लिक्स’ और करण जौहर की डिजीटल कम्पनी ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ नई ‘फिक्शन’ और ‘नॉन-फिक्शन’ सीरिज और फिल्मों का निर्माण करने को तैयार है.

करण ने पहली बार ‘नेटफ्लिक्स’ के साथ 2018 में फिल्म ‘लस्ट स्टोरिज’ बनाई थी. फिलहाल वो नेटफ्लिक्स के लिए ‘घोस्ट स्टोरिज’ का निर्देशन कर रहे हैं और ‘गिल्टी’ का निर्माण कर रहे हैं.

करण ने कहा कि “हमने एक साथ आकर ऐसे विषयों पर काम करने का फैसला लिया है जो ना केवल हमें बल्कि दर्शकों को भी सशक्त बनाएं और यह सुनश्चित करें कि हम विभिन्न शैली की फिल्में बनाएं और ना केवल भारतीय या प्रवासियों के लिए बल्कि एशियाई दर्शकों के लिए भी.”

नेटफ्लिक्स इंडिया की इंटरनेशनल ओरिजनल की अध्यक मोनिका शेरगिल के अनुसार वे जौहर के सीरिज पर काम शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें कहानी को एक नए तरीके से बयां किया जाएगा.


बॉलीवुड