किशोरों की परेशानियों पर आधारित होगी कुणाल कपूर की नई फिल्म


kunal kapoor and soni razdans nobel man release on 28june

 

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर की फिल्म ‘नोबलमैन’ 28 जून को रिलीज होने जा रही है. ये एक साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म होगी. दना कटारिया द्वारा निर्देशित, ‘नोबलमेन’ को यूडली फिल्म्स ने समर्थित किया है. ये फिल्म किशोरावस्था के संघर्ष और बुलिंग के विषय पर आधारित होगी, जिसका सामना अक्सर स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र करते हैं.

फिल्म्स एंड टेलीविजन सारेगामा इंडिया के उपाध्यक्ष और यूडली फिल्म्स में निर्माता सिद्धार्थ आनंद कुमार ने बताया,”हम ऐसी फिल्में बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे सामाजिक ताने-बाने से जुड़ी हों, जो दर्शकों को आकर्षित करती हों, और साथ ही मनोरंजक भी हो.”

साथ ही ये भी कहा कि कैमरे के पीछे वंदना और उसके सामने एक धमाकेदार कास्ट के साथ, ‘नोबलमैन’ एक रोमांचक यात्रा रही है और हम आशा करते हैं कि दर्शक इसका भरपूर आनंद लेंगे.

कुणाल इस फिल्म में एक बोडिंग स्कूल में करिश्माई शिक्षक की भूमिका निभाते नजर आएगें. वे छात्रों को थिएटर सिखाने के अलग- अलग तरीके का उपयोग करते नजर आएगें. फिल्म में सोनी राजदान और अली हाजी भी नजर आएगें.


बॉलीवुड