‘कबीर सिंह के चरित्र को बयान करने के लिए हुआ है शराब-सिगरेट का इस्तेमाल’


Liquor-cigarette used to express the character of Kabir Singh

 

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘कबीर सिंह’ की तैयारी में व्यस्त हैं. इस फिल्म का  ट्रेलर सोमवार को लॉन्च होते ही चर्चा में आ गया. शाहिद की ये फिल्म तेलुगु की मशहूर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है.

फिल्म में शराब और सिगरेट के अधिक इस्तेमाल पर सफाई देते हुए शाहिद ने कहा कि ऐसा सिर्फ ‘चरित्र’ के दर्द को बयान करने के लिए किया गया है. फिल्म एक सुन्दर प्रेम कहानी है. शाहिद ने दर्शकों से इन चीजों की तरफ बिल्कुल आकर्षित नहीं होने की अपील भी की.

इसके अलावा शाहिद ने ट्रेलर लॉन्च में बताया कि कबीर के रोल के लिए उन्हें अपना वजन बढ़ाना पड़ा है. फिल्म के किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ये फिल्म बेहद खास है. उन्होंने जोड़ा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अभिनय सीधे दिल से किया है.

फिल्म की कहानी पर गौर करें तो फिल्म में शाहिद कबीर के रोल में हैं जबकि कियारा आडवाणी कबीर की गर्लफ्रेंड प्रीति की भूमिका में नजर आएंगी.

शाहिद की इस भूमिका की तुलना  ‘उड़ता पंजाब’ और ‘हैदर’ फिल्म में उनकी भूमिका से की जा रही है,  जिस पर शाहिद ने कहा कि ‘कबीर सिंह’ की भूमिका इन सबसे जुदा है.

इस फिल्म को संदीप वांगा द्वारा निर्देशित किया गया है. वही इसके निर्माता भी हैं. फिल्म 21 जून को  सिनेमा घरों में दस्तक देगी.


बॉलीवुड