जन्म दिन विशेष: हिन्दी सिनेमा के भारत कुमार


manoj kumar birthday sepical

अभिनेता,निर्माता और निर्देशक मनोज कुमार का आज जन्म दिन है. उन्हें हिन्दी सिनेमा का भारत कुमार कहा जाता है. 24 जुलाई 1937 को जन्में मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी था. देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में बस गया था.इसके बाद वे दिल्ली आए और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.

पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई का रुख किया. माना जाता है कि मनोज कुमार ने हीरो बनने का ऑफर अपनी मंगेतर शशि रजामंद की हामी के बाद स्वीकार किया था. मनोज कुमार के फिल्मी करिअर की शुरुआत साल 1957 में ‘फैशन’ फिल्म से हुई.

इसके बाद मनोज कुमार को ‘बैक टू बैक’ फिल्में मिलीं. लेकिन उन्हें वास्तविक लोकप्रियता फिल्म ‘शहीद’ से मिली. यह फिल्म सुपरहिट रही जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई देशभक्ति फ़िल्में कीं. देशभक्ति फिल्मों में करने के बाद ही मनोज कुमार को भारत कुमार कहा जाने लगा.

साल 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज से जय जवान, जय किसान नारे पर फिल्म बनाने को कहा. इसके बाद मनोज कुमार ने ‘उपकार’ फिल्म बनाई. फिल्म ‘उपकार’ के लिए मनोज कुमार को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. मनोज कुमार को अपने शानदार अभिनय के लिए कुल सात फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले. उन्हें साल 1992 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. साल 2015 में हिन्दी सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.


तस्वीरें