‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के निर्देशक राघव लॉरेंस ने छोड़ी फिल्म


Raghav Lawrence steps down as director of 'Lakshmi Bomb'

 

बॉलीवुड  के मशूहर अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अगामी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का पहला पोस्टर 18 मई को रिलीज़ किया था. यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कंचना 2’ की हिंदी रीमेक है. लेकिन फिल्म के पोस्टर रिलीज होने के बाद एक बेहद ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि  फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस  ने फिल्म छोड़ दी है.

राघव ने ट्विटर पर इस खबर को साझा किया. साथ ही उन्होनें एक नोट भी लिखा, “तमिल में एक कहावत है कि जिस घर में सम्मान ना मिले, वहां नहीं जाना चाहिए. इस दुनिया में दौलत और शोहरत से अधिक स्वाभिमान ज़रूरी है. इसलिए मैं लक्ष्मी बॉम्ब छोड़ रहा हूं.”

राघव ने कहा,”मैं कारण का खुलासा नहीं करना चाहता क्योंकि एक नहीं कई  कारण हैं. लेकिन, उनमें से एक यह है कि फ़िल्म का पहला पोस्टर आज मेरी जानकारी के बिना रिलीज़ कर दिया गया. मुझसे इसकी कोई चर्चा भी नहीं की गई. मुझे एक तीसरे व्यक्ति ने इसकी सूचना दी. एक निर्देशक के लिए यह बेहद दुखद है कि उसकी अपनी फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक रिलीज़ के बारे में उन्हे किसी तीसरे से पता चला. मुझे यह बेहद अपमानजनक लगा है.”

राघव ने साफ़ कर दिया कि उन्हें ये पोस्टर पसंद नहीं आया. उन्होंने लिखा कि एक निर्देशक के साथ इस तरह का व्यवहार सही नहीं है. उन्होंने जोड़ा, “मैंने किसी भी तरह का कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं किया था इसलिए मैं अपनी स्क्रिप्ट के साथ भी अलग हो सकता हूं. लेकिन मैं अक्षय सर की बहुत इज्जत करता हूं. अपनी स्क्रिप्ट अक्षय सर की वजह से देने के लिए तैयार हूं. जल्द ही मैं उन्हें स्क्रिप्ट सौंप दूंगा.  फिल्म की टीम को मेरी शुभकामनाएं.”

इस फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. फिल्म 5 जून 2020 को सिनेमा घरों पर दस्तक देगी.


बॉलीवुड