जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर आईं तीखी प्रतिक्रियाएं


raveena tandon reaction on dangal girl zaira wasim decision of leaving the film industry

 

मजहब को वजह बताकर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने की बात पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां कुछ लोगों ने इसे उनका व्यक्तिगत निर्णय कहा है, वहीं कुछ लोगों ने उनके अचानक लिए गए इस फैसले पर आश्चर्य और नाराजगी भी जताई है.जायरा वसीम जल्द ही वह सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर साथ नजर आने वाली थीं.

जायरा पर तीखी टिप्पणी करते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्विटर पर लिखा कि महज दो फिल्म कर चुके लोग अगर उन्हें सब कुछ देने वाली इंडस्ट्री के प्रति इस तरह एहसान फरामोश हों तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
रवीना ने लिखा, “उम्मीद करती हूं कि वे बस सम्मान के साथ चले जाएं और अपने पिछड़े विचार अपने पास ही रखें. रवीना की इस बात का लोगों ने ट्विटर पर काफी समर्थन भी किया.”

हालांकि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जायरा के निर्णय का सम्मान करने की गुहार की. उन्होंने ट्वीट किया, “जायरा वसीम की पसंद पर सवाल उठाने वाले हम कौन होते हैं? वह जैसे चाहें वैसे अपनी जिंदगी जिएं. मैं बस उन्हें शुभकामना दे सकता हूं और कामना करता हूं कि वह जो करें, उससे उन्हें खुशी मिले.”

वहीं आज मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी उनके इस फैसले पर हैरानी जताते हुए उस बेवकूफाना कहा. उन्होंने लिखा,”बॉलीवुड की प्रतिभावान अभिनेत्री जायरा वसीम अब अभिनय छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके अभिनय करियर के कारण अल्लाह में उनका विश्वास खत्म हो रहा है. यह बहुत ही बेवकूफी भरा निर्णय है! मुस्लिम समुदाय की कई प्रतिभाओं को बुर्के के अंधकार में जाने के लिए मजबूर किया जाता है.”


बॉलीवुड