सिंगापुर फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी फिल्म ‘सेक्शन-375’


section 375 richa chadha akshaye khanna film show in singapore south asian international film festival

 

ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘सेक्शन 375’ काफी चर्चा में है.

ऋचा चड्ढा ने बताया कि वह सिंगापुर दक्षिण एशिया अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दर्शकों को फिल्म दिखाए जाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

ऋचा ने कहा कि ये उनके लिए सम्मान की बात है कि फिल्म को अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के समापन के लिए चुना गया है.

फिल्म भारत में रेप लॉ के प्रति समाज में एक बेहतर संवाद स्थापित करती है.

अक्षय ने कहा कि दक्षिण एशिया अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म की स्क्रीनिंग होना उनके लिए गर्व की बात है.

उन्होंने कहा, “ये एक अच्छा माध्यम है. यह लोगों के दिलों दिमाग तक पहुंचने में एक बेहतर रास्ता है. मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म को सिंगापुर दक्षिण एशिया अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए चुना गया.”

समारोह के सह अध्यक्ष पीयूष सिंह ने कहा सिंगापुर दक्षिण एशिया अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ऐसी फिल्में दिखाई जाती हैं जो सामाजिक मुद्दों से जुड़ी होती हैं.

ये समारोह 30 अगस्त से सात सितंबर तक सिंगापुर में चलेगा.

इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने फिल्म का निर्माण किया है, जबकि आदित्य चोकसी और संजीव जोशी सह-निर्माता हैं.

फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


बॉलीवुड