अब पाकिस्तान से छुड़ाई गईं उजमा अहमद पर बनेगी बायोपिक


shraddha kapoor will play uzma role in uzma ahmed biopic

 

बॉलीवुड में हाल के सालों में बायॉपिक फिल्मों का दौर तेज हुआ है. राजनेताओं से लेकर खिलाड़ियों  पर बनी बायॉपिक फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद भी किया है. अब

अब साल 2017 में पाकिस्तान की कैद से छुड़ाकर भारत लाई गईं  उजमा अहमद की बायॉपिक बनने  जा रही है. ख़बरों के मुताबिक़, उजमा अहमद का किरदार श्रद्धा कपूर निभाएंगी.

माना जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने हामी भर दी है. खबरो की मानें तो यह फिल्म श्रद्धा के फिल्मी करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. फिल्म में श्रद्धा के साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे. इस फिल्म में सैफ पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के उपायुक्त रहे जेपी सिंह का किरदार निभाएगें. सैफ ने भी इस किरदार निभाने के लिए हामी भर दी है. इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर करेगें. फिल्म साल 2020 में के फरवरी-मार्च में रिलीज होगी.

भारत में रहने वाली उजमा अहमद पढ़ाई करने के लिए मलेशिया गई थीं जहां उनकी मुलाकात एक पाकिस्तानी लड़के से हुई. उन्हें उससे प्यार हो गया और बाद में वे उसे मिलने के लिए पाकिस्तान जाती हैं. वहां जाकर उन्हें पता चलता है कि वह लड़का पहले से ही शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं.

इसके बाद उजमा को उससे शादी करने के लिए मजबूर किया गया. तब उजमा ने तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी. उसके बाद वे भारत आने में कामयाब रहीं. फिल्म में सुषमा स्वराज का किरदार कौन निभाएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है.


बॉलीवुड