तनुश्री ने पाटेकर के खिलाफ नए सिरे से जांच कराने की मांग की


tanushree dutta demands commissioner to be re examined against nana patekar

 

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मुंबई के पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया कि वह उनसे कथित छेड़छाड़ के मामले में अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ नए सिरे से जांच के आदेश दें.

तनुश्री ने मांग की कि पुलिस द्वारा मामले में इससे पहले दी गई क्लोजर रिपोर्ट को खारिज किया जाए जिसमें पुलिस ने पाटेकर के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं होने की बात कही है. तुनश्री ने मांग की कि मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी जानी चाहिए.

मामले की जांच करने वाली उपनगरीय ओशीवाड़ा पुलिस ने इस साल जून में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में ‘बी-समरी’ रिपोर्ट दायर की थी.

बी-समरी रिपोर्ट को क्लोजर रिपोर्ट भी कहा जाता है और यह तब दायर की जाती है जब पुलिस को आरोपी के खिलाफ आरोप-पत्र दायर करने के लिये कोई साक्ष्य नहीं मिलता .

तनुश्री के वकील नितिन सतपुते ने पुलिस आयुक्त संजय बर्वे को मंगलवार को एक ई-मेल भेजकर मामले में अपराध शाखा से नए सिरे से जांच कराने की मांग की है.दत्त ने अक्टूबर 2018 में पाटेकर के खिलाफ शिकायत की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक तनुश्री दत्ता ने पिछले साल आरोप लगाया था कि फिल्म हॉर्न ओके की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था. तनुश्री ने आरोप लगाया था कि फिल्म के एक स्पेशल गाने के लिए नाना पाटेकर ने उसमें जबरदस्ती कुछ अंतरंग दृश्य डलवाए थे.

फिल्म में बाद में तनुश्री को राखी सावंत से रिप्लेस कर दिया गया था.


बॉलीवुड