बिकनी पहनने के लिए सैफ की इजाज़त की जरूरत नहीं: करीना


trolls shame saif ali khan for letting kareena kapoor wear bikinis heres how kareena replied

  Instagram/ Fan Page

अपने ऊपर की गई टिप्पणी को सीधे तौर पर लेना करीना को आता ही नहीं. अब आप सोचेंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? कुछ ऐसा ही वाकया हुआ अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज़ खान के नए चैट शो ‘पिंच’ के एक एपिसोड के दौरान.

दरअसल इस शो में करीना बतौर गेस्ट आमंत्रित थीं. शो में करीना को उनके ऊपर की गईं सबसे अमानवीय टिप्पणी दिखाई गईं, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थीं. इन सभी का करीना ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से जवाब दिया.

एक ट्रोलर ने उनके साथ उनके पति सैफ अली खान को भी ट्रोल किया. ट्रोलर ने लिखा, “आप नरक में जाओ सैफ अली खान. आपको शर्म नहीं आती जो आप अपनी पत्नी को बिकनी पहनने देते हैं.”

इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा उन्हें बिकनी पहनने के लिए किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. वो वही पहनेंगी जो उन्हें अच्छा लगेगा. सैफ मुझे बिकनी पहनने से रोकने वाले कौन होते हैं? मुझे नहीं लगता की मेरा और सैफ का ऐसा रिश्ता है कि वो मुझे मेरे पसंद के कपड़े पहनने से रोके या मुझसे किसी तरीके का सवाल करें. मैं ऐसा कुछ नहीं सोचती. मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता बहुत ही मजबूत और जिम्मेदारी का है. सैफ मुझ पर विश्ववास करते हैं और उन्हें पता है कि मैंने बिकनी पहनी है तो क्यों पहनी है क्योंकि मुझे डिप (पानी में डुबकी) लेनी है.

बाकी टिप्पणीयों की बात करें तो कई में करीना को हिदायत दी गई. एक ट्रोलर ने कमेंट किया कि करीना को विनयशील हो जाना चाहिए क्योंकि अब वो एक बच्चे की मां है. साथ ही किसी ने उनकी ये कहकर आलोचना की कि वो तैमूर को गोद में क्यों नहीं उठाती? इसके जवाब में करीना ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह मुझ पर कि गई टिप्पणी है बल्कि ये तो उन ट्रोलर्स की मानसिकता को दर्शाता है.

करीना और सैफ की शादी 2012 में हुई थी. साल 2016 में करीना ने तैमूर को जन्म दिया. जल्द ही करीना, करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तख़्त’ में नज़र आएंगी. इस फिल्म में करीना के साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल,अनिल कपूर और जानवी कपूर नज़र आएंगे.


बॉलीवुड