शाहरुख़ को मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में मिलेगी डॉक्टरेट की उपाधि


university la trobe will award shah rukh khan with an honorary doctorate

 

शाहरुख खान को मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में ला टॉर्ब यूनिवर्सिटी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करेगी. ये उपाधि शाहरुख को गरीब बच्चों की मदद, महिला सशक्तिकरण और सिनेमा में दिए जाने वाले योगदान के लिए दी जा रही है.

ख़बरों के मुताबिक़, शाहरुख इस सम्मान को लेने के लिए काफी उत्सुक हैं. शाहरुख ने ये भी कहा कि इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी से सम्मान मिलना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने जोड़ा कि टॉर्ब यूनिवर्सिटी का भारतीय संस्कृति के साथ पुराना रिश्ता रहा है. साथ-साथ ये यूनिवर्सिटी महिलाओं की वकालत करती आई है. उन्होंने कहा कि वे इस सम्मान के लिए यूनिवर्सिटी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.

ये सम्मान शाहरुख को मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में 9 अगस्त को मिलेगा. वहां उनके साथ करण जौहर भी शामिल होंगे. इस समारोह में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी होगी.

इससे पहले भी शाहरुख को तीन बार ये उपाधि मिल चुकी हैं. साल 2009 में उन्हें ब्रिटिश यूनिवर्सिटी ऑफ बेडफोर्डशायर ने सम्मानित किया था. साल 2015 में एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी की तरफ से उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी गई. साल 2016 में हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ने शाहरुख को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी.

इसके अलावा साल 2019 शाहरुख खान को यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, लंदन द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था.

शाहरुख मीर फाउंडेशन के फाउंडर हैं, जो उनके पिता के नाम पर है. ये फाउंडेशन लोगों की मदद करता है. ‘मीर फाउंडेशन’ एसिड अटैक के पीड़िताओं का इलाज, कानूनी सहायता, पुनर्वास और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी मदद करता है.

हालांकि इन दिनों शाहरुख की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पा रही हैं.


बॉलीवुड