कोरोना से लड़ाई में लॉकडाउन कितना कारगर?


 

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लूर से जुड़े प्रोफेसर एमेरिटस डॉक्टर टी जैकब जॉन ने कहा कि लॉकडाउन तभी सफल होगा जब हम जल्द कोरोना वाररस से संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट कर सकें. जल्द वायरस से संक्रमित लोगों की पड़ताल नहीं की गई तो बड़ा खतरा clusters of infection का है वहीं WHO के मुताबिक लॉकडाउन के साथ-साथ सभी देशों को कोरोना वायरस की सही तरह से टेस्टिंग भी करनी होगी.


Exclusive