सब चंगा तो मलेशिया से क्यों पंगा?


 

भारत मलेशिया से साल में करीब 44 लाख टन पाम ऑयल का आयात करता रहा है, लेकिन अब भारत सरकार ने मलेशिया से पाम ऑयल के इंपोर्ट पर रोक लगा दी है. भारत सरकार ने ये कदम मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के उन बयानों से नाराज होकर उठाया है, जो उन्होंने कश्मीर से धारा 370 खत्म करने और नागरिकता कानून में बदलाव के खिलाफ दिए हैं. भारत सरकार कहती रही है कि कश्मीर और नागरिकता कानून में बदलाव के मसले पर दुनिया हमारे साथ है. ऐसे में सवाल ये है कि जब सब कुछ चंगा है, तो मलेशिया से पंगा लेने की जरूरत क्यों पड़ रही है?


Exclusive