Nostalgia : स्पैनिश फ्लू से कैसे जीती दुनिया


 

साल 1918 में स्पैनिश फ्लू महामारी बनकर उभरा. इसकी वजह से दुनियाभर में करोड़ो लोगों की जानें चली गई थीं. उस समय सरकारें इस बीमारी को समझने में सक्षम नहीं थी क्योंकि उस दौर में लोग अंधविश्वास पर यकीन किया करते थे और विज्ञान का यह हाल था कि दवाएं तक ना के बराबर थी. इस निराशा के बावजूद भी स्पैनिश फ्लू का दौर हमें एक उम्मीद देता है क्योंकि वो ना सिर्फ महामारी का दौर था बल्कि लड़ाई लड़ने, जज्बे और उम्मीदों की कहानियों से लबरेज दौर था. इस महामारी के खिलाफ नर्सों, डॉक्टरों, सरकारों, एनजीओ समेत विज्ञान ने भी अपनी लड़ाई लड़ी. जानने के लिए देखिए नौस्टेलजिया का यह एपिसोड.


Exclusive