On Record : 2025 तक मिलेंगी चार करोड़ नौकरियां


 

नरेंद्र मोदी सरकार के पास है 2025 तक चार करोड़ और 2030 तक आठ करोड़ अच्छी नौकरियां पैदा करने की ठोस योजना. ये दावा है कि केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यन का. स्वराज एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम On Record में नीलू व्यास से खास बातचीत करते हुए सुब्रह्मण्यन ने कहा कि नई Assemble in India योजना के तहत ये लक्ष्य हासिल किया जाएगा. सुब्रह्मण्यन ने यह भी साफ कर दिया कि सरकार अब इनकम टैक्स में सभी प्रकार के डिडक्शन और छूट को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में बढ़ेगी.


Exclusive