श्‍यामला हिल्‍स: जिन विधायकों को सदन में होना था वे होटल में क्या कर रहे थे?


 

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश दीवान ने विशेष मुलाकात में कहा कि मप्र की राजनीति में हॉर्स ट्रेडिंग का होना खतरनाक सन्देश है. प्रदेश की राजनीति में पहले भी सियासी उठापटक हुई है मगर अब राजनीति के मायने बदल गए हैं. अब सत्ता साधना ही राजनीति का उद्देश्य हो गया है. विधायकों की खरीद फरोख्त देश की राजनीति पर बड़ा संकट है. जनता ने जिस काम के लिए वोट दिया, नेता वह बुनियादी काम ही नहीं कर रहे हैं. बजट जैसे महत्वपूर्ण सत्र के दौरान मध्य प्रदेश के विधायक गायब हैं. वे दूसरे राज्यों के होटलों में आराम फरमा रहे हैं. सभी विधायक सत्ता के मोह में फंसे हैं. हॉर्स ट्रेडिंग आम हो गई है क्योंकि समाज और राजनीति के बीच गहरी खाई बनी है. पूरा इंटरव्यू देखिए स्वराज एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम #ShyamlaHills में.


Exclusive