विशेष चर्चा : क्या हो प्रावधान तो पेस्टिसायड्स बिल बन जाए किसानों के लिए वरदान


 

किसानों को अक्सर नकली या मिलावटी कीटनाशकों से खेती में भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसके बढ़ते इस्तेमाल से इंसानी सेहत औक पर्यावरण की चुनौतियों में भी इजाफा देखा जा रहा है. इससे निपटने के लिए कैबिनेट पेस्टीसायड्स मैनेजनमेंट बिल (Pesticides Management Bill-2020) को मंजूरी दे चुकी है. इसमें कौन-कौन से प्रावधान हैं, दूसरे कौन से उपाय होने चाहिए, इसके बारे में किसान नेताओं और पर्यावरणविदों की क्या चिंताएं हैं. ऐसे ही सवालों पर केंद्रित है हमारी ये विशेष चर्चा : पेस्टिसायड्स बिल में क्या हो जिससे खेती बने सुरक्षित?


Exclusive