विशेष चर्चा- किन बातों का ध्यान रखे सरकार तो किसानों के लिए पेस्टिसायड्स बिल बन जाए उपहार


 

किसानों को अक्सर नकली या मिलावटी कीटनाशकों से नुकसान उठाना पड़ता है. घातक कीटनाशक इंसान सेहत से लेकर पर्यावरण तक की चुनौतियां पैदा कर रहे हैं. इसके नियमन के लिए केंद्रीय कैबिनेट पेस्टीसायड्स मैनेजनमेंट बिल (Pesticides Management Bill-2020) को मंजूरी दे चुकी है. इसे बजट सत्र के दूसरे हिस्से में संसद में पेश किया जाएगा. इस विधेयक में कौन-कौन से प्रावधान होने चाहिए, इसको लेकर किसानों और पर्यावरणविदों की क्या राय है, इन्हीं सवालों पर केंद्रित है आज की हमारी ये विशेष चर्चा. पेस्टिसायड्स बिल में क्या हो जिससे खेती बने सुरक्षित?


Exclusive