क्या बंद होंगी टेलीकॉम कंपनियां?


 

देश की ज्यादातर बड़ी मोबाइल कंपनियां गहरे संकट में हैं. वजह है AGR यानी एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू की भारी-भरकम बकाया रकम. इन कंपनियों को हजारों करोड़ के बकाया AGR का भुगतान करना है. सरकार से राहत की उम्मीद भी सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख की वजह से खत्म हो चली है. क्या ये संकट देश की ज्यादातर बड़ी टेलिकॉम कंपनियों को अपना कारोबार समेटने पर मजबूर कर देगा? अगर ऐसा हुआ तो उसका आम कंज्यूमर पर क्या असर पड़ेगा?


Exclusive