ब्रिटेन: दल-बदल के बाद जॉनसन ने बहुमत खोया


Johnson's decision to suspend Parliament by UK court is illegal : court

 

यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के लिए होने वाले अहम मतदान से पहले कंजरवेटिव पार्टी के एक सांसद के दल-बदल कर ‘ब्रेक्जिट’ विरोधी लिबरल डेमोक्रेट पार्टी में शामिल हो जाने से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को संसद में अपना बहुमत खो दिया. कंजरवेटिव पार्टी के सांसद फिलिप ली दल-बदलकर यूरोपीय संघ (ईयू) समर्थक लिबरल डेमोक्रेट में शामिल हो गए हैं.

गर्मियों के लंबे अवकाश के बाद सांसदों के साथ होने वाली चर्चा के लिए जॉनसन के हॉउस ऑफ कामंस पहुंचते ही फिलिप ली ने पार्टी छोड़ दी.

जॉनसन ने जैसे ही सदन को संबोधित करना शुरू किया, ब्रैकनेल सांसद फिलिप ली विपक्षी दल की सीट पर जा कर बैठ गये.

ली ने एक बयान में कहा, ‘‘जिस पार्टी में मैं 1992 में शामिल हुआ वह मेरी पार्टी नहीं रही, मैं आज उसे छोड़ रहा हूं.’’ उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी पर राजनीतिक रूप से चीजों को प्रभावित करने, धौंस देने और झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाया.

पूर्व न्याय मंत्री ने कहा कि सरकार असैद्धांतिक तरीके से ब्रेक्जिट को नुकसान पहुंचा रही है और लोगों के जीवन एवं आजीविका को जोखिम में डाल रही है.

ली ने जॉनसन को लिखे एक पत्र में कहा है कि कंजरवेटिव पार्टी एक संकुचित धड़ा बन गई है जिसमें किसी की वफादारी इस बात से मापी जाती है कि वह कितनी लापरवाही से यूरोपीय संघ को छोड़ना चाहता है.

लिबरल डेमोक्रेट्स ने एक बयान में कहा, ‘‘लिबरल डेमोक्रेट्स को यह घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है कि ब्रैकनेल सांसद फिलिप ली पार्टी में शामिल हो गए हैं.’’

बदले घटनाक्रम के बाद जॉनसन ने कहा कि अगर संसद नो डील ब्रेग्जिट का बिल पास करती है तो वह उस फैसले  को मानने के लिए तैयार हैं.

इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी पार्टी के बागी सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह आम चुनाव नहीं चाहते हैं. लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट में एक बयान में जॉनसन ने कहा कि ऐसी ‘कोई परिस्थिति नहीं’ जिसमें वह 31 अक्टूबर को निर्धारित ब्रेग्जिट में देरी को स्वीकार करें.

विपक्ष के नेता जेरेमी कोर्बिन ने कहा कि जॉनसन बहुमत खो चुके हैं और वह(कोर्बिन) आम चुनाव चाहते हैं.

इस बीच, डाउनिंग स्ट्रीट ने संकेत दिया है कि जॉनसन अक्टूबर में आम चुनाव कराये जाने के लिए तैयार हैं.


विदेश