कश्मीर: रामबन में मुठभेड़, तीन आतंकवादी मारे गए


 

जम्मू-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बटोटे में नौ घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. अभियान में एक जवान भी शहीद हुआ है.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ पहले राजमार्ग के पास हुई. बाद में आतंकवादी वहां से भागकर मुख्य बाजार स्थित एक मकान में छुप गए जहां सुरक्षा बलों ने उन्हें सभी ओर से घेर लिया है.

जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, ‘‘मुठभेड़ समाप्त हो गई है. हमने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. अभियान में एक जवान भी शहीद हुआ है.’’

इससे पहले पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि एक मकान में पांच आतंकवादी छिपे हुए हैं.

उन्होंने बताया था कि आतंकवादियों ने सुबह सेना के त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) पर हमला कर भागने का प्रयास किया था. लेकिन दल ने उनका पीछा कर उन्हें घेर लिया.

अधिकारी ने बताया कि बेहद खराब मौसम के बावजूद गहन तलाशी अभियान के बाद मकान में छुपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दोपहर एक बजे फिर से गोलीबारी शुरू हो गई.

उन्होंने बताया कि मकान मालिक के अंदर फंसे होने की आशंका है और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. उनके परिवार के अन्य सदस्य बाहर आ गए थे और उन्हें सुरक्षित रखा गया है.

जब सुरक्षा बल के जवान पीछा कर रहे थे उस दौरान आतंकवादी जबरन इस मकान में घुस गए.

आतंकवादियों ने सुबह ग्रेनेड फेंका और धारमुंड गांव में सेना के क्यूआरटी पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ हुई.

सेना के अतिरिक्त जवानों और पुलिस कर्मियों को भी मौके पर भेजा गया है. पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है ताकि आंतकवादियों के भागने की हर कोशिश को नाकाम किया जा सके. ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी किश्तवाड़ की तरफ से आए और उन्होंने राजमार्ग पर अस्थायी शिविर में रात गुजारी.

लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा, ‘‘आज सुबह करीब साढ़े सात बजे, दो संदिग्धों ने एक वाहन को बटोटे में राजमार्ग पर रोकने की कोशिश की. चालक ने समझदारी दिखाते हुए वाहन को रोका नहीं और तुरंत ही नजदीकी सेना की चौकी को इसकी जानकारी दी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्यूआरटी फौरन हरकत में आया और संदिग्धों का पता लगाया.’’

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद एहतियाती तौर पर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.


ताज़ा ख़बरें