कांग्रेस ने पीएसी अध्यक्ष पद के लिए किया अधीर रंजन चौधरी का नाम प्रस्तावित


reporter dairy from bilal sabjwari

 

कांग्रेस संसदीय दल ने लोक लेखा समिति (पीएसी) के लिए अध्यक्ष पद के रूप में अधीर रंजन चौधरी का नाम प्रस्तावित किया है. सदन में कांग्रेस दल के नेता भी चौधरी ही हैं. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आंतरिक चर्चा के बाद इस पद के लिए चौधरी को चुना.

परंपरागत रूप से पीएसी के अध्यक्ष का पद मुख्य विपक्षी पार्टी को दिया जाता है. इसके लिए लोकसभा के अध्यक्ष सरकार और विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक करने के बाद औपचारिक रूप से ऐलान करेंगे. पिछले कार्यकाल में कांग्रेस ने लोकसभा से जुड़ी तीन सदन की समितियों की अध्यक्षता की थी. इस बार भी उसने वित्त और विदेशी मामले से जुड़ी स्थायी समितियों की अध्यक्षता के लिए कहा है.

कांग्रेस ने विदेशी मामलों के लिए सदन में पैनल अध्यक्ष के रूप में शशि थरूर का नाम प्रस्तावित किया है. सरकार और सदन के अध्यक्ष इस मामले में बाकी पार्टियों से राय लेने के बाद आखिरी निर्णय लेंगे.

सोमवार 8 जुलाई तक कई पार्टियों ने 23 नाम भेजे हैं. इसमें एक बीजेडी के भारत्रुहारी महताब हैं. अगर नाम वापस लेने की तिथि तक 15 से कम नाम नहीं होते तो इसके लिए चुनाव किया जा सकता है.


Big News