सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के बाद दिल्ली के 71 होटल बंद


71 hotels shut down after violation of safety rules

 

दिल्ली सरकार ने करोल बाग के 14 और होटलों के अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र रद्द कर दिए हैं. इसके बाद दिल्ली में बंद होने वाले होटलों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है.

दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा, ‘‘ अबतक कुल 71 एनओसी निलंबित किए गए हैं. हम अग्नि सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे. मानव जीवन बेशकीमती है और उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.’’

पिछले कुछ दिनों में करोल बाग में विभिन्न उल्लंघनों को लेकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र रद्द करने के बाद उन्हें बंद करने का आदेश दिया है. यहीं पर हाल में एक होटल में भयंकर आग लग गयी थी और 17 लोगों की मौत हो गयी थी.

सरकार ने नगर निगमों और पुलिस को अग्नि सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के बाद इन संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है.

अग्नि विभाग ने 13 फरवरी को 23 होटलों का निरीक्षण किया था जिनमें से 13 सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे.

14 फरवरी को 22 होटलों की चेकिंग की गई थी. जिनमें से 17 नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे. गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा था कि यह अभियान पूरी राजधानी में जारी रहेगा.


ताज़ा ख़बरें