सूरत: इमारत में आग लगने से 20 छात्रों की मौत


17 children killed in huge fire in surat coaching centre

 

गुजरात के सूरत की एक इमारत में आग लगने से कम से कम 20 छात्रों की मौत हो गई है. तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में दोपहर आग में 20 बच्चे जिंदा जल गए और एक छात्र की इमारत से कूदने के दौरान मौत हो गई. कई छात्रों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कॉम्प्लेक्स में आग लगने के बाद इस इमारत में चल रहे एक कोचिंग क्लास के छात्रों ने डर से इमारत से कूदना शुरू कर दिया था.

अधिकारियों ने बताया कि तक्षशिला परिसर की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई थी. टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे वीडियो में छात्र इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल से कूदते नजर आ रहे हैं.

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 19 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने के लिए दो हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी बनाए गए हैं.

स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं.

पीएम मोदी और तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट करके घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “सूरत में हुई त्रासदी से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल लोग जल्द स्वस्थ हों.”

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हादसे में मारे गए लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया. उन्होंने ट्वीट किया, “सूरत, गुजरात में हुए इस हादसे की ख़बर से बहुत दुःख पहुंचा है. पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”


Big News