आठ जनवरी को 240 किसान संगठनों का ग्रामीण भारत बंद


modi's plan to double farmers income to be scrutinised by other World Trade Organization members

 

देश के 240 किसान संगठनों ने मोदी सरकार की कृषि एवं ग्रामीण नीतियों के विरोध में आठ जनवरी को ‘ग्रामीण भारत बंद’ का आह्वान किया है.

अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के नेताओं को पत्र लिखकर ग्रामीण भारत बंद को समर्थन देने की अपील की है.

संगठन की विज्ञप्ति के अनुसार, अंजान ने आठ जनवरी 2020 को प्रस्तावित ग्रामीण भारत बंद को समर्थन देने के लिये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, बसपा अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

उन्होंने दावा किया कि आठ जनवरी को आयोजित होने वाले इस बंद को छात्र, युवा, महिला सहित सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों का पूर्ण समर्थन है.


खेती-किसानी