गुजरात के महेसाणा में विषाक्त चारा खाने से 100 से अधिक भैंसों की मौत


Punjab: More than 90 cattle died due to eating 'poisonous fodder' in Mohali

 

गुजरात में महेसाणा शहर के बाहरी इलाके में 31 दिसंबर को 109 भैंस और उनके बच्चे मक्के के पौधे का चारा खाकर मर गये.

एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद महेसाणा ‘बी’ संभाग पुलिस थाने ने इस मामले को संबंधित विभाग को सौंप दिया.

अधिकारी ने बताया कि राधनपुर रोड पशुशाला में ये मवेशी चारा खाने से मरे हैं.

पशुशाला के प्रबंधक विमल सिंह ने कहा, ”हमारे पशुशाला में 950 मवेशी हैं, उनमें गायें भी हैं. 100 से अधिक भैंसे और उनके बच्चे चारे के रूप में मक्के का पौधा खाने के बाद मर गये.”

सरकारी अस्पताल के पशुचिकित्सकों ने करीब 350 अन्य मवेशियों को बचा लिया जो खाद्य विषाक्तता से बीमार हो गए थे.


खेती-किसानी