अमेरिका के साउथ कैलीफोर्निया में 7.1 तीव्रता का भूकंप


7.1 earthquake hits south california

  usgs.gov

अमेरिका के साउथ कैलीफोर्निया प्रांत में भूकंप के जोरदार झटके आए हैं. रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 7.1 दर्ज की गई है. इस क्षेत्र में दो दिनों के भीतर ये दूसरा भूकंप है. इसके चलते इलाके में रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैं.

इस भूकंप का केंद्र रिजक्रेस्ट के पास बताया जा रहा है. इससे पहले बीती चार तारीख को इसी क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. वो बीते 20 सालों का सबसे तीव्र भूकंप बताया जा रहा था. इस भूकंप के बाद आफ्टर शॉक भी रिकॉर्ड किए गए.

आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात आए इस भूकंप के बाद इलाके में कुछ जगहों पर आग लगने से काफी नुकसान हुआ है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि ये झटके लास वेगस और बार्क्सफील्ड में भी महसूस किए गए.

रिजक्रेस्ट और आसपास के करीब दो हजार नागरिक भूकंप के बाद बिना बिजली के रह रहे हैं. इस बीच लासएंजेल्स के फायर विभाग ने बताया है कि इस भूकंप के दौरान कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

इस बड़े भूकंप के बाद कई छोटे आफ्टर शॉक दर्ज किए गए. आपातकालीन अधिकारियों के मुताबिक ये 25 से 30 किलोमीटर के दायरे में फैले हुए थे.


ताज़ा ख़बरें