पुणे में भारी बारिश, 12 की मौत


7 people died of heavy rainfall in maharashtra pune

 

महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ की वजह से अब तक बारह लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

गंभीर हालात को देखते हुए पांच तहसीलों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.

पुणे जिला के कलेक्टर नवल किशोर राम ने पुणे शहर के साथ पुरंदर, बारामति, भोर और हवेली तहसील में छुट्टी की घोषणा कर दी है.

बुधवार को भारी बारिश के कारण सहकारनगर क्षेत्र में दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. वहीं गुरुवार सुबह को एनडीआरएफ की टीम ने सिंहागढ़ रोड के करीब एक नाला के पास गाड़ी में से एक युवक का शव बरामद किया है. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.

बिगड़ते हालात के मद्देनजर एनडीआरएफ की तीन टीम राहत और बचाव के कामों के लिए तैनात हैं. एक टीम बारामति में है और दो टीम दो अन्य शहरों में है.

बुधवार को मौसम विभाग ने मुम्बई समेत महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान जताया था.


ताज़ा ख़बरें