बीजेपी के 74 फीसदी सांसदों को मिले 50 फीसदी से अधिक वोट


74 percent BJP MPs got over 50 percent vote-share in loksabha election, ADR report

 

17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आए दो महीने हो गए हैं. चुनाव को लेकर तरह-तरह के विश्लेषण किए जा चुके हैं. अब एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने एक विश्लेषण कर यह  बताया है कि जीते हुए कुल 341 प्रत्याशियों (63 फीसदी) को उनके निर्वाचन क्षेत्रों से 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं. वहीं, 201 प्रत्याशियों (37 फीसदी) को 50 फीसदी से कम वोट मिले हैं.

एडीआर ने यह रिपोर्ट गुरुवार 18 जुलाई को जारी की.

रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजेपी के 303 प्रत्याशियों में से 79 ने 50 फीसदी से कम वोट पाकर जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी के ही 224 प्रत्याशियों (74 फीसदी) को उनके निर्वाचन क्षेत्रों से 50 फीसदी से अधिक वोट हासिल हुए हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिर से चुने गए 225 प्रत्याशियों  में से 160 (71 फीसदी) ने 50 फीसदी से ज्यादा वोट पाकर जीत दर्ज की है.

दूसरी ओर, कांग्रेस के जीते हुए 52 प्रत्याशियों में से 34 को 50 फीसदी से भी कम वोट मिले हैं.  कांग्रेस के केवल 18 सांसदों को ही 50 फीसदी से अधिक वोट मिले हैं.

कुल 233 सांसदों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की थी. इनमें से 115 ने विपक्ष को सीधे तौर पर हरा कर जीत हासिल की है.

वे सांसद जिन पर आपराधिक मामले हैं, इनमें से 132 (57 फीसदी) ने 50 फीसदी से ज्यादा वोट से जीत हासिल की है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कुल 475 करोड़पति उम्मीदवार इस चुनाव में जीते. रिपोर्ट के अनुसार 313 करोड़पति सांसदों (66 फीसदी) ने 50 फीसदी से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.

इस लोकसभा में 78 महिलाएं जीतकर आई हैं. इनमें से बीजेपी की दर्शना विक्रम जरदोश को 51.3 फीसदी के मार्जिन से जीत हासिल की है. वे सूरत (गुजरात) की हैं. उनका वोट-शेयर (74 फीसदी) भी सबसे ज्यादा रहा है.


ताज़ा ख़बरें