आईआईटी बॉम्बे की कक्षा में पहुंचा सांड!


a bull entered in iit bombay class room

 

आईआईटी बॉम्बे के छात्र आवारा जानवरों से भयभीत हैं. एक सांड चलती कक्षा में पहुंच गया. पिछले 15 दिनों में यह दूसरी घटना है जब आवारा जानवरों ने कॉलेज कैंपस में उत्पात मचाया. इससे पहले भी कॉलेज कैंपस में दो सांडों ने एक इंटर्न छात्र पर हमला करके उसे घायल कर दिया था.

छात्रों के मुताबिक अक्सर आवारा जानवर हॉस्टल के कमरों और एकेडमिक बिल्डिंग में घुस जाते हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि एक सांड चलती कक्षा के बीच में पहुंच गया. जिसके बाद छात्र भयभीत हो गए और कक्षा बाधित हो गई.

आईआईटी के एक छात्र के हवाले से मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछली दो बार से आवारा जानवरों ने उत्पात मचाया है. इससे पहले एक छात्र पर आवारा जानवरों के द्वारा हमले के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मामले में चुप्पी छाई हुई है.

11 जुलाई को केरल से आए एक छात्र पर कैंपस के हॉस्टल नंबर 9 के बाहर दो सांडों ने हमला कर दिया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसे पेट में तेज चोट आई थी.

आवारा जानवरों के अतिक्रमण की घटनाओं के बाद कॉलेज प्रशासन ने आपातकालीन बैठक बुलाई और बीएमसी ने भी कुछ जानवरों को कैंपस से हटाया है. हालांकि छात्रों ने कहा कि मजबूत नीति के अभाव में अब भी समस्या जस-की-तस बनी हुई है.

शीर्ष 200 शैक्षणिक संस्थानों की वैश्विक सूची में शामिल आईआईटी बॉम्बे ने कैंपस में गौशाला बनाने का निर्णय लिया था.


ताज़ा ख़बरें