आप ने बीजेपी पर लगाया ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप


delhi govt shuts all malls in city

 

आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर ईवीएम से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. 12 मई को दक्षिणी दिल्ली सीट पर हुई वोटिंग के बाद आप ने चुनाव आयोग के पीठासीन ऑफिसर पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. आप नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा ने चुनाव आयोग के अधिकारी से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज की.

आप का आरोप है कि बीजेपी ईवीएम से छेड़छाड़ कर चुनाव के नतीजों को प्रभावित करना चाहती है. 12 मई को हुए मतदान में मतदान केंद्र पर दिल्ली पुलिस के जवान और अर्धसैनिक बल तैनात थे.

इंडिया टुडे से बात करते हुए संजय सिंह ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग भेदभाव कर रहा है. आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में विश्वसनीय जानकारी मिली है कि पोलकोड का उल्लंघन हुआ है.

आप के दक्षिणी दिल्ली के प्रत्याशी राघव चड्ढा ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग ने पीठासीन अधिकारी को तलब कर उससे ईवीएम से जुड़े दस्तावेजों को फिर से बनाकर दोबारा हस्ताक्षर करने को कहा था.

हालांकि आप के दोनों नेताओं ने इस संबंध में कोई साक्ष्य पेश नहीं किया.चड्ढा ने इंडिया टुडे को बताया कि उनके 20 कार्यकर्ता 24 घंटे तक हर क्षण ईवीएम वाले  कमरे की निगरानी कर रहे थे.

उन्होंने कहा, “12 मई को चुनाव खत्म होने के बाद हम दो बार मतगणना केंद्र पर आए थे. हमने कुछ लोगों को ईवीएम वाले कमरे की निगरानी करने के लिए रखा था. सीसीटीवी फुटेज की भी हम निगरानी कर रहे थे.”

चुनाव आयोग की एक टीम भी सीसीटीवी फुटेज की निगरानी करती करती है. मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल की तीन कंपनियां और 250 से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवान तैनात थे.

बीजेपी ने आप पर आरोप लगाया है कि दिल्ली के सातों सीटों पर हार को देखते हुए वह ऐसे आरोप लगा रही है.

दिल्ली में बीजेपी के मीडिया यूनिट के प्रभारी प्रत्युष कांत ने कहा,”हार से आशंकित होकर आप के नेता चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं. आप के पास कोई विकल्प नहीं बचा है. जनता का समर्थन हासिल करने में विफल होने के बाद वो लोगों को भ्रमित कर रही है.”


ताज़ा ख़बरें