विश्व बैंक के बाद ‘AIIB’ ने भी अमरावती विकास परियोजना से हाथ पीछे खींचे


After the World Bank, Asian Infrastructure Investment Bank Pulls Out of Amaravati Capital City Project

  Twitter

विश्व बैंक के बाद अब चीन की नेतृत्व वाली एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने भी आंध्र प्रदेश में अमरावती विकास परियोजना से अपने हाथ पीछे हटा लिए हैं.

एआईआईबी की प्रवक्ता लॉरेल ओस्टफील्ड ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी.

अमरावती विकास परियोजना का कुल बजट 71.5 करोड़ डॉलर था जिसमें एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक 20 करोड़ डॉलर देने पर विचार कर रहा था जबकि वर्ल्ड बैंक 30 करोड़ डॉलर देने पर विचार कर रहा था.

लेकिन वर्ल्ड बैंक ने भी अभी कुछ दिन पहले इस परियोजना से अपने हाथ खींच लिए हैं.

इससे पहले एआईआईबी ने कभी भी किसी भी चार वर्षीय परियोजना से हाथ पीछे नहीं हटाए हैं. जिसमें वह पहले निवेश करने पर विचार कर रहा हो.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने लॉरेल ओस्टफील्ड के हवाले से कहा, “एआईआईबी अब अमरावती सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में निवेश करने पर विचार नहीं कर रहा है.”


ताज़ा ख़बरें